Kya Kar Diya Song Lyrics in Hindi. This Song Sung by Vishal Mishra. Kya Kar Diya Song is Written by Vishal Mishra with Kaushal Kishore and Music Composed by Vishal Mishra.
KYA KAR DIYA SONG LYRICS
दिल की बातों के मारे हुए हैं
इश्क में हम तो हारे हुए हैं
दिल की बातों के मारे हुए हैं
इश्क में हम तो हारे हुए हैं
अपने ही घर में हैं भटके हुए
हाय कितने बेचारे हुए हैं
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
( संगीत )
सीने में जिनके हम दिल बनके रहते थे
क्या क्या वो कहते थे अब क्या कहे
रस्तों पे मेरी जो पलकें बिछाते थे
रस्ते पे वो हमको छोड़ चले
जैसे डूबे किनारे हुए हैं हम तो टूटे सितारे हुए हैं
तेरे सितम लेके फिरते हैं हम तेरे गम के संवारे हुए
जीते जीते सनम लाश होन लगे
यूं तबाह कर दिया है तेरे प्यार ने
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने
कैसे हसते थे हम कैसे रोन लगे
हाल क्या कर दिया ये तेरे प्यार ने