कुछ इतने हसीन Kuch Itne Haseen song lyrics in hindi sung by Yasser Desai. The song is written by Samay. The song is composed by Harsh Kargeti and music is given by Rajat Nagpal.
KUCH ITNE HASEEN HINDI SONG LYRICS IN HINDI
देख कर हमे दुनिया
कितनी हैरान है
मजाक नही ये बंधन
ये खुदा का अहसान है
हो भरी महोब्बत देखो
देखो हर बात में
हो भरी महोब्बत देखो
देखो हर बात में
कुछ इतने हसीन है हम
हसीन साथ में
कुछ इतने हसीन है हम
हसीन साथ में
( संगीत )
धूप लगे जो तुमको
सर पर छांव बन जायेगें
कांटो पे चलना बेझिझक
तेरे पाँव बन जायेगे
हार कर ना हारे वैसी
हार जैसा होता है
ये जाना तुमसे मिलकर
जाना प्यार कैसा होता है
हो चाँद चमकता जैसे
जैसे हो रात में
हो चाँद चमकता जैसे
जैसे हो रात में
कुछ इतने हसीन है हम
हसीन साथ में
कुछ इतने हसीन है हम
हसीन साथ में
( संगीत )
सदा ही साथ रहेगे
समय का पैमान है
इश्क भरे मौसम में
मौसम भी बेईमान है
मिट्टी और खुशबु जैसे
जैसे बरसात में
मिट्टी और खुशबु जैसे
जैसे बरसात में
कुछ इतने हसीन है हम
हसीन साथ में
कुछ इतने हसीन है हम
हसीन साथ में