माई है ना Maai Hai Na New Bhakti Song Lyrics In Hindi Sung by Jubin Nautiyal and Payal Dev Music given by Payal Dev While Lyrics penned by Manoj Muntashir.
MAAI HAI NA BHAKTI SONG LYRICS JUBIN NAUTIYAL
आती है तो आय
पथ में सो बाधाए
तू मेरे माथे पर मां
आशीर्वाद का टीका है
चिट्ठी न संदेशा
फिर भी मैंने देखा
जब जब में रोय्या माई
तेरा आँचल भीगा है
तेरी ममता के आगे
हर सुख फीका है
मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
( संगीत )
कागज़ की नाव है ये दुनिया
तो ऐसी नावो में बहना क्या
जब तेरा भरोसा है माई
औरों के भोरोसे रहना क्या
ऐसा तो कोई दर्द नहीं
तू जिसको रिहाई दे ना सके
वो पीड़ तो जग में बनी नहीं
तू जिसकी दवाई दे ना सके
तेरे आगे ये मन खोल दिया
अब और किसी से क्या कहना
और किसी से क्या कहना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चांद सितारे दो नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
( संगीत )
सर्व-मंगल-मांगल्ये
शिव सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तु ते
सर्व-मंगल-मांगल्ये
शिव सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यंबके गौरी
नारायणी नमोस्तु ते
नारायणी नमोस्तु ते
पुनम की तरह दम दम धमके
तेरे दाम की अमावस्या की रैना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे चांद सितारे दू नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मेरे चांद सितारे द नैना
मुझे और किसी से क्या लेना
मुझे और किसी से क्या लेना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
जग साथ नहीं तो दुख कैसा
मेरे साथ मेरी माई है ना
मेरे साथ मेरी माई है ना