याद आती है yaad aati hai song lyrics in hindi. This song sung by Harrdy Sandhu with music is given by Hunny Bunny and Yaad Aati Hai song lyrics are written by Jaani.
YAAD AATI HAI SONG LYRICS HARRDY SANDHU
मेरे हुजरे में आके ठहर जाती है
मेरे सामने बैठती है और मुझे रुलाती है
अपने हाथों से जहर पिलाती है
जहर पिलाती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
हुजरे में आके ठहर जाती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
( संगीत )
मौत मेरी का कलमा हाये पढके बैठी है
मरे हुए बंदे कि तरह अकड के बैठी है
मुझको मेरे घर से बाहर ना जाने दे
बेवकूफ पैरों से पकड के बैठी है
मुझे कुछ ना समझ आये
मेरी रूह कांप जाये
अरे वोह तो चाहती है
के जानी मर जाए
मेरे कानों में यु चिल्लाती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
हुजरे में आके ठहर जाती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
( संगीत )
ओ तुमने तो है नही आना
यार मेरा दर्द घटाना
जहां तेरी याद ना आये
ऐसा कोई शहर बताना
ओ सारा दिन लेन्दी ऐ स्वाद सजन
बडी ए खराब तेरी याद सजन
सारा दिन लेन्दी ऐ स्वाद सजन
बडी ए खराब तेरी याद सजन
मुझको जगा के खुद सो जाती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है
याद आती है ओ तेरी याद आती है