खुबसूरत Khoobsurat new hindi song lyrics in hindi sung by Neha Kakkar and Raghav Chaitanya music given by Rohanpreet Singh while lyrics penned by Rana Sotal.
KHOOBSURAT SONG LYRICS IN HINDI|NEHA KAKKAR | RAGHAV
की सुन मेरे माहिया
में तेरे बिना नई जीना
की सुन मेरे माहिया
मैं तेरे बिना नई जीना
बाला की खूबसूरत लगती हो
ऐसे कैसे
मेरी रूह की जरूरत लगती हो
ऐसे कैसे
ऐसे कैसे खुशबू तेरी
दिल पे तारी रहती है
ऐसे कैसे ये हवा भी
मुझको तेरा कहती है
ऐसे कैसे बेचनियां
दिल पे भारी रहती है
ऐसे कैसे तेरी तेरी ही
खुमारी रहती है
मैंने कहा इश्क सा हो गया तुमसे कहती है
ऐसे कैसे
बाला की खूबसूरत लगती हो
ऐसे कैसे
की सुन मेरे माहिया
में तेरे बिना नई जीना
की सुन मेरे माहिया
मैं तेरे बिना नई जीना
चांद ने मुझको पास बिठा के
तेरे बारे कहा
सारी रात ही तेरी तारीफें
मुझसे करता रहा
तुझसा न दूजा कोई
पूरी दुनिया मैं
तुम हो मुकम्मल है
अधूरी दुनिया में
इश्क की तुम शरारत लगती हो
ऐसे कैसे
बाला की खूबसूरत लगती हो
ऐसे कैसे
( संगीत )
खुद को तेरे लिए अब क्यूं
सजाने में लगी हूं
देख के तुझे क्यों यारा
शरमाने में लगी हूं
मेरे हाथों पे मेहँदी
सजी तेरे नाम की
मेरी सुबह शाम मैंने
तेरे नाम की
तेरे ख्वाबों में खोई रहती हूं
ऐसे कैसे
मैं इतनी खूबसूरत लगती हूँ
ऐसे कैसे
तेरी रूह की जरूरत लगती हूं
ऐसे कैसे
बाला की खूबसूरत लगती हो
ऐसे कैसे
मेरी रूह की जरूरत लगती हो
ऐसे कैसे
की सुन मेरे माहिया
में तेरे बिना नई जीना
की सुन मेरे माहिया
मैं तेरे बिना नई जीना